कुशीनगर पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश: 03 शातिर चोर गिरफ्तार, मोटर पम्प, आभूषण और नकदी बरामद

कुशीनगर पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश: 03 शातिर चोर गिरफ्तार, मोटर पम्प, आभूषण और नकदी बरामद

कुशीनगर जिले में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने पुलिस अधिक्षक आईपीएस संतोष मिश्रा के निर्देशन में बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटना को सुलझाते हुए पुलिस ने 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई दो मोटर पम्प, एक बक्सा, आभूषण और ₹4000 नकद बरामद किए गए हैं।

 घटना का विवरण:

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर निम्नलिखित मुकदमे दर्ज किए गए हैं:

1. मुकदमा संख्या 0647/2024, धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर।

2. मुकदमा संख्या 582/2024, धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

1. राजकुमार यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी बिहार बुजुर्ग, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर।

2. श्रवण कुमार पुत्र रामजीत केवट, निवासी पकड़ी बाभन, थाना अहिरौली बाजार, जनपद कुशीनगर।

3. सुजीत शर्मा पुत्र शशिकांत शर्मा, निवासी सुखपुरा बंगाली पट्टी, थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर।

पुलिस द्वारा बरामद सामग्री:

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गई हैं:

1. दो अदद मोटर पम्प।

2. एक अदद बक्सा।

3. दो जोड़ी पायल (सफेद धातु)।

4. एक अदद नथिया (पीली धातु)।

5. दो अदद अंगूठी (पीली धातु)।

6. एक अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)।

7. एक अदद मांग टीका (पीली धातु)।

8. एक जोड़ी कान के झुमके (पीली धातु)।

9. एक आधार कार्ड।

10. ₹4000/- नकद।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस अभियान को सफल बनाने में थाना कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह उप-निरीक्षक वृजेश कुमार यादव उप-निरीक्षक मनोज वर्मा, और कांस्टेबल सुनील यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

कुशीनगर पुलिस द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

उत्तर प्रदेश की हर छोटी बड़ी खबरे सबसे पहले