इस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नटराज एवं हिंदुस्तान पेन/पेंसिल पैकिंग जॉब और घर बैठे अच्छी खासी सैलरी का विज्ञापन देखे जा रहे हैं । 20 से 30 हजार तक कमाई वो भी घर बैठे और काम केवल पेंसिल या पेन पैक करना ऐसा ऑफर भला कौन ठुकरायेगा..जब घर बैठे बैठे आमदनी हो जाये पर रुकिए।। इस पेन पेंसिल पैकिंग जॉब की हमने पूरी पड़ताल की है और चूंकि आप हमारे पाठक है इसलिए आपको आगाह करना भी हमारी महती जिम्मेदारी है । दोस्तो ये पूर्णतः एक फर्जीवाड़ा है । हमने सच जानने के लिए विज्ञापन में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क साधा तो उन्होंने बड़े प्रोफेशनल अंदाज में हमे आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स की मांग की और 650 रुपये रजिस्ट्रेशन फी देने को कहा । जब हमने सवाल किया कि पैकिंग तो कम्पनियां आटोमेटिक मशीनों से करती है तो इस तरह लोगो से पैक करवाने के पीछे क्या रीजन है तो उन्होंने बताया कि कम्पनियां आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगो को जॉब मुहैया करा रही इसलिए 50% मशीन से और 50% काम लोगो से करवाया जा रहा है। क्या कहती है नटराज पेंसिल कम्पनी ??? हमने इस विज्ञापन और घर बैठे पेंसिल पैकिंग जॉब के सम्बंध में नटराज पेंसिल से सम्पर्क साधा तो उनका जवाब था हमारे यहां पैकिंग का पूरा काम ऑटोमेटिक होता है किसी प्रकार से हम लोगो द्वारा हैंड पेकिंग नही करवाते न ही ऐसी किसी तरह की जॉब ऑफर हम सोशल मीडिया में देते हैं । हमारी कम्पनी में जॉब के लिए जानकारी हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही प्रदर्शित होती है ।उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसे आप भी देख सकते हैं।
कुल मिलाकर हम पाठकों से निवेदन करते हैं कि सोशल मीडिया में घर बैठे जॉब और कमाई के नुस्खे बेचने वालो से सावधान रहें । सोशल मीडिया में ठगी के लिए नामी कम्पनियों के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा किसी भी तरह की जॉब की तलाश के लिए कम्पनियों की ऑफिशियल वेबसाइटों पर विजिट करें।
You must be logged in to post a comment.