गोरखपुर: 11वीं अंतरवाहिनी मध्य ज़ोन मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का हुआ आयोजन

गोरखपुर: 11वीं अंतरवाहिनी मध्य ज़ोन मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का हुआ आयोजन

गोरखपुर, 21 सितंबर 2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड में 11वीं अन्तरवाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन की मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री किरीट राठौड़, आई.पी.एस., द्वारा कबूतर उड़ाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, और कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे हुआ।

इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उप सेनानायक श्री अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक 02वीं वाहिनी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल श्री अभिनव यादव, पुलिस उपाधीक्षक पी.टी.एस. श्री अवनीश गौतम, शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सुबैदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, और सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता प्रमुख थे। 

आयोजन सचिव श्री आनन्द कुमार, आई.पी.एस., ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ और कैप भेंट कर स्वागत किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री किरीट राठौड़ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रेरित किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। 

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन 26वीं वाहिनी पीएसी टीम ने मलखम्भ के 08 फार्मेशन का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव था। 

प्रतियोगिता के निर्णायकगण उ०नि० श्री रामानन्द यादव, मु०आ० श्री सरयू यादव, मु०आ० श्री मन्नान खान थे। उद्घोषक की भूमिका श्री कुमार दीपक ने निभाई। इसके अलावा, जी शाखा से आ० सत्यवान यादव और संजीत चौधरी, तथा मीडिया शाखा से आ० शोएब रज़ा का भी विशेष योगदान रहा। 

यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि पीएसी के विभिन्न वाहिनियों के बीच खेल के माध्यम से अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

उत्तर प्रदेश की हर छोटी बड़ी खबरे सबसे पहले