अग्निपथ योजना क्या है आइये संक्षिप्त में जानते है।

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लॉन्च की गई है | इस योजना के माध्यम से देश के वे सभी युवा जो सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते है वो अपना सपना पूरा कर सकते है।

इस योजना के माघ्यम से भारतीय सेना की तीनो सेनाओ थल सेना, वायु सेना, और जल सेना में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी जो की 4 साल के लिए होगी | एवं इस योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जायेगा।
इस योजना को लांच करने का निर्णय 14 जून 2022 को लिया गया था सरकार का कहना है की यह योजना रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में कारगर साबित होगी | इसके आलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना से मजबूती मिलेगी।

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य -

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है जिससे की उन सभी युवाओ का सपना पूरा हो सके जो सेना में भर्ती होना चाहते है।
इस योजना के अंतर्गत 4 वर्षो के लिए युवाओ की नियुक्ति की जाएगी जिसमे उनको सेना की हाई स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, इस ट्रेनिंग के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे।
इस योजना के संचालन से देश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे, इस योजना के संचालन से देश के जवानो की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जायेगी इसके अलावा इन सभी युवाओ में से 25% को सेवा में रख लिया जायेगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन - 

 पहले वर्ष में अग्निवीरो को 30,000 रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा जिसमे से 30% प्रतिमाह 9.000 PF की कटौती होगी सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जायेगा एवं प्रतिवर्ष वेतन में 10% की बृद्धि की जाएगी | इसके आलावा 4 साल के बाद एकमुश्त 11.71 लाख रूपये की सेवा निधि भी  प्रदान की जाएगी।

अग्निपथ योजना की पात्रता -
.आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
.अग्निवीर द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक एवं प्रत्येक विषय में 33% अंक होने चाहिए | 

अग्निपथ योजना के लाभ -

 . इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिको को समान अवसर प्रदान किये जायेगे | 
. अग्निवीरो का चयन पारदर्शी तरीके से किया जायेगा | 
. देश के नागरिकों का सेना में रहकर देश सेवा करने का सपना पूरा हो सकेगा | 
. अग्निवीरो का 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा | 
. नागरिको को एक अच्छा वित्तीय पैकेज प्रदान किया जायेगा | 

अग्निपथ योजना के नियम एवं शर्ते -

.इस योजना के अंतर्गत नागरिको को 4 वर्ष के लिए नियुक्त किया जायेगा | 
. नियुक्त किये गए नागरिको को अलग रैंक प्रदान की जाएगी | 
.4 वर्ष की समय सीमा पूरी होने पर अग्निवीर Permanent Enrollment करवा सकते है | 
. लगभग 25% अग्निवीरो को परमानेंट नियुक्ति प्रदान की जाएगी | 
. पहले वर्ष में लगभग 46,000 अग्निवीरो की नियुक्ति की जाएगी | 
. परमानेंट नियुक्ति की स्थिति में अग्निवीरो की पात्रता सेना के मौजूदा नियमो के अनुसार जाँच की जाएगी |  


Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

Blogger & Content writer.