बढ़ सकती है मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें

मोबाइल के टैरिफ प्लान बढ़ने वाले है जिसका सीधा असर मोबाइल यूज़र्स की जेब पर पड़ने वाला है जिससे आपका बजट बिगड़ने वाला है।

मोबाइल टेलीकॉम कम्पनियां इस साल के अक्टूबर-नवंबर में टैरिफ प्लान के रेट बड़ा सकती है आपको बता दे की इस साल के अंत में भी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ की कीमत लगभग 20% बड़ाई थी|

हर साल टेलीकॉम कम्पनियां मोबाइल ग्राहकों की जेब पर वॉर कर रही है और इस साल भी यह परंपरा जारी रखने वाली है जिससे आपका बजट बिगड़ने वाला है|

एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया कम्पनिया दिवाली तक अपने प्लान की कीमतों में 10-12% तक की वृद्धि कर सकती है|

टेलीकॉम कम्पनियों की कीमतों में वृद्धि करने का एक मात्र उद्देश्य प्रत्येक ग्राहक से 10% ज्यादा लाभ कमाना है जिससे कंपनियां अपनी आय एवं मुनाफे में वृद्धि कर सके |



देश में मौजूद टेलीकॉम कंपनिया  इस प्रकार है-

भारती एयरटेल वेबसाइट- https://www.airtel.in
रिलायंस जिओ- https://www.jio.com
बीएसएनएल- http://www.bsnl.co.in
इन सभी कंपनियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अपने अधिकार में लिए है | 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

Pls contact for any query & suggestion // 👉 Email-sslodhi122@gmail.com