नमस्कार दोस्तों, क्या आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं। इस पेज पर आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समस्त जानकारी पड़ेगें और समझेगें।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या हैं
किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई हैं। यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के ही जैसी है।
इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹4000 प्राप्त होंगे, जो दो सम्मान किश्तों ₹2000-₹2000 में दिए जायेंगे। इस योजना की घोषणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। इसी के साथ लगभग 5.7 लाख किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाली पहली किस्त उपलब्ध कराई गई।
जैसा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 का लाभ मिलता था लेकिन इस योजना के शुरू होने से किसानों को ₹10,000 मिलेंगे, इस तरह इससे किसानों को ₹4000 का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री किसान योजना के लिए योग्यता
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए निम्नलिखित योग्यता मानदंड हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने वाला लाभार्थी मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी लघु सीमांत किसान होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास ऐसी भूमि होनी चाहिए जिसका उपयोग वह खेती के लिए करता हो।
- यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत हैं और उस योजना लाभ प्राप्त कर रह हैं तो वह इस योजना के लिए पात्र हैं।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए योग्यता सत्यापन प्रक्रिया
योग्यता के सत्यापन के लिए किसानो को अपना कुछ विवरण प्रदान करना होगा जैसे:
- आधार संख्या
- आवेदक के नाम
- PM किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- किसान विकास पत्र या किसान क्रेडिट कार्ड
- राशन कार्ड
एक बार जब आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तब इसे कलेक्ट्रेट ऑफिस में भेज दिया जाएगा।
जरुर पढ़िए :
- अटल पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा :-
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जब आप वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा।
- आपको इस फॉर्म में आधार नंबर तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- उसके बार सर्च बटन दबाना होगा।
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म में रिक्त स्थानों में सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
उपर दिए गए चरणों को पूरा करके आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री योजना में जमा करने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं
जैसा की हमने बताया कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होगी।
- आवेदक के नाम
- माता/पिता का नाम
- पता
- श्रेणी
- आधार नंबर
- लिंग
- मोबाइल नंबर
- गांव का नाम
- जिले का नाम
You must be logged in to post a comment.