News Factory पर खाता कैसे बनाये?

न्यूज़ फैक्ट्री पर खाता बनाकर आप न्यूज़ फैक्ट्री का उपयोग आसानी से कर सकते है।

यदि आप News Factory पर कंटेंट शेयर करके पैसे कमाने के लिए खाता बना रहे है तो आपको Membership Agreement, Privacy Policy और Terms of Use जरूर पढ़ना चाहिए।

NewsFactory.in खाता बनाने लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करे।

स्टेप 1 :- सबसे पहले NewsFactoy.in पर विजिट करें।

स्टेप 2 :- न्यूज़ फैक्ट्री के मुख्य पेज पर Register के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3 :- अलगे पेज पर आपके पास दो विकल्प है।

पहला विकल्प - इसमें आपको Name, Username, Email Address, Password, और Confirm Password दर्ज करें।

Register on news factory

ऊपर दी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद I’m not a robot के बॉक्स पर क्लिक करे और नीचे Register पर क्लिक करे।

रजिस्टर पर क्लिक करने बाद आपके ईमेल एड्रेस पर Verification Email जायेगा। ईमेल Promotion Tab या फिर Spam Folder में भी जा सकता है इसलिए सभी चेक करे।

ईमेल प्राप्त होने के बाद ईमेल को खोले और Verification लिंक पर क्लिक करे।

वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका News Factory का अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा।

इस तरह आप आसानी से पहले तरीके से न्यूज़ फैक्ट्री पर खाता बना सकते है।

यदि आप सिर्फ एक क्लिक में NewsFactory पर खाता बनाना चाहते है तो दूसरे तरीके का उपयोग करे।

दूसरा विकल्प - दूसरे तरीके में आप सोशल एकाउंट्स जैसे फेसबुक, गूगल, और ट्विटर आदि के द्वारा रजिस्टर कर सकते है।

यदि आपके पास फेसबुक का खाता है तो आप Register with Facebook पर क्लिक करें।

यदि आपके पास गूगल का खाता है तो आप Register with google पर क्लिक करे।

यदि आपके पास ट्विटर का खाता है तो आप Register with Twitter पर क्लिक करे।

अगले पेज पर Facebook, Google या Twitter अकाउंट को लॉगिन करे।

लॉगिन करने के बाद अगले पेज पर आपको Username बनाना होता है जो आपका नाम हो सकता है।

अब आपका News Factory का खाता तैयार है और आप Profile में जाकर अन्य Settings पूरी करके News Factory का उपयोग शुरू कर सकते है।

News Factory से सम्बंधित किसी भी प्रश्न या जानकारी के लिए हमे Contact Us पेज के द्वारा सम्पर्क करें।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

News Factory एक पब्लिक प्लेटफार्म है जिसपर आप न्यूज़, कहानी, आर्टिकल्स और अन्य उपयोगी जानकारी शेयर करके पैसे कमा सकते है।