फार्मेसी क्या है इसके कोर्स, कॉलेज और नौकरी के अवसर

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम फार्मेसी की जानकारी पढ़ेंगे हैं, इस कोर्स के बारे में जानना सभी के लिए फायदेमंद हो सकता हैं क्योकि यह एक ऐसा कोर्स जो हमारे जीवन से संबंधित हैं तो चलिए नीचे फार्मेसी से सबमंधित जानकारी को पढ़ते है।

फार्मेसी क्या हैं?

फार्मेसी एक स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Undergraduate Diploma Course) होता हैं।

फार्मेसी एक प्रोफेशनल कोर्स हैं जो मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित होता हैं भारत में यह फार्मेसी प्रोफेशनल PCI (Pharmacy council of India) द्वारा विनियमित किया जाता है। फार्मेसी एक्ट 1948 के अंतर्गत Pharmacy council of India का गठन 4 मार्च 1948 को किया गया था।

फार्मेसी स्वाश्थ से जुड़ा हुआ एक ऐसा कोर्स या ऐसी शाखा हैं जिसके अंतर्गत दवाओं का निमार्ण, मिश्रण, वितरण आदि का अध्धयन किया जाता हैं।

भारतीय फार्मेसी के जनक

भारत में फार्मेसी के क्षेत्र में सम्पूर्ण योगदान देने वाले जनक महादेवा लाल श्रॉफ थे। इन्हे फार्मेसी का जनक माना जाता हैं इन्होने अपनी इंजीनिरिंग की पूरी पढाई हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ बनारस से की थी।

फार्मासिस्ट क्या हैं

फार्मासिस्ट वो हैं जो डॉक्टर के द्वारा दिए गए दवाई के पर्चे के अनुसार मरीज को दवाई प्रदान करे। तथा एक फार्मासिस्ट एक क्लिनिक या मेडिकल की दुकान खोल कर लोगों तक सेवाएं प्रदान करे। उसे फार्मासिस्ट कहते हैं।

फार्मेसी में कोर्स

फार्मेसी तीन प्रकार की होती हैं जो निम्न लिखित हैं।

  1. बी. फार्मा
  2. डी. फार्मा
  3. एम् फार्मा

1. बी. फार्म

B.pharma का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ फार्मेसी होता हैं बी फार्मा चार साल का कोर्स होता हैं यह कोर्स आप सीधा 12 वी कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स सेमेस्टर वाइस (हर 6 महीने में एक बार एग्जाम का होना ) होता हैं इस कोर्स में दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता हैं कि कौन सी दवाई कौन से रोग में लगती हैं। यह कोर्स आपने के लिए एक अच्छा विल्कप हो सकता हैं।

2. डी. फार्मा

D. pharma का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी होता हैं। यह कोर्स दो साल का होता हैं। यह कोर्स आप 12वीकक्षा के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स काम पैसो और काम समय में हो जाता हैं। भारत में फार्मासिस्ट बनने के लिए यह एक न्यूनतम योग्यता वाला कोर्स माना जाता हैं वैसे तो बी. फार्मा की ज्यादा मान्यता होती हैं यदि आपने डी. फार्मा पहले कर लिया हैं तो आप उसके बाद भी बी.फार्मा भी कर सकते हैं।

3. एम् फार्मा

M. pharma का पूरा नाम मास्टर्स ऑफ़ फार्मेसी होता हैं। यह कोर्स बी.फार्मा या डी. फार्मा के बाद भी कर सकते हैं। यह कोर्स भी दो वर्ष का होता हैं तथा यह भी सेमेस्टर वाइस होता हैं दो वर्ष में चार सेमेस्टर पढ़ाये जाते हैं। इस डिग्री को करने के बाद आवेदक के पास बहुत से करियर विकल्प सामने आ जाते हैं।

फार्मेसी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता

  1. विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए
  2. 12 वी कक्षा बॉयलोजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स,के साथ पास होनी चाहिए ।
  3. कक्षा 12 वी में 50 -60 % मार्क्स प्राप्त हो।
  4. फार्मेसी करने की लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पढता हैं उसी के बाद एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलेगा।

फार्मेसी कोर्स फीस

फार्मेसी कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट में अलग- अलग होती हैं। जैसे -

गोवर्नमेंट कॉलेज - फार्मेसी कोर्स अगर आप गोवर्नमेंट कॉलेज से कर रहे हैं तो उसकी प्रति वर्ष की फीस 10,000 से 1 लाख भी हो सकती हैं।

प्राइवेट कॉलेज - फार्मेसी कोर्स अगर आप प्रवाइटे कॉलेज से कर रहे हैं। तो उसकी प्रति वर्ष की फीस उसकी एजुकेशन व्यवस्था पर निर्भर करता हैं। प्रवाइटे कॉलेज में सरकारी कॉलेज से ज्यादा फीस लगती हैं।

फार्मेसी कॉलेज में एड्मिशन

यह कोर्स सिर्फ उसी विद्यार्थी को करने के लिए मिला सकता है जो 12वी कक्षा में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इन विषय से पास किया हो।

फार्मेसी कोर्स एक बहुत अच्छा करियर बनाने का विकल्प हैं। फार्मेसी कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम देना पढ़ेगा इस एग्जाम के लिए आप फरवरी- मार्च में इस पेपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लगभग 2 -3 महीने बाद यह पेपर देना होता हैं

यह पेपर देने के बाद एक महीने बाद सरकार के द्वारा आपका परिणाम घोषित जायेगा जिससे आप अपने पेपर में आये हुए नंबर देख सकते हैं। उसके बाद आप अपने नंबर के अनुसार आप अपने पसंदीदा के किसी अच्छे कॉलेज में एड्मिशन ले सकते हैं।

भारत में टॉप कॉलेज

  1. Jamia hamdard
  2. Panjab university
  3. Birla institute of Technology and science -Pilani
  4. National Institute of pharmaceutical Education and research Mohali
  5. Institute of chemical Technology Mumbai
  6. JSS college of pharmacy Tamil Nadu
  7. National Institute of pharmaceutical Education and research Hyderabad
  8. Amity University
  9. Amrita Vishwa Vidyapeetham
  10. Nirma University
  11. Sri Ramachandra institute of Higher Education and Research
  12. Banasthali Vidyapath
  13. Lovely professional university
  14. Maharaja sayajirao University of Baroda
  15. Bombay college of pharmacy

फार्मेसी करने के फायदे

फार्मेसी करने के बाद आपको आसानी से अच्छी जॉब मिल सकती हैं इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने बहुत से अच्छे विकल्प हैं।

आप फार्मेसी करने के बाद आगे की भी पढाई भी कर सकते हैं या कोई अच्छी सी जॉब कर सकते हैं या आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

फार्मेसी करने के बाद आप ये निम्न जॉब कर सकते हैं।

  1. क्लीनिक फार्मेसी
  2. रिसर्च एजेंसी सरकारी एवं गैरसरकारी में काम कर सकते हैं।
  3. हेल्थ सेंटर
  4. टेक्निकल फार्मेसी
  5. मेडिसिन कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
  6. आप केमिस्ट के तैर पर कार्य कर सकते हैं।
  7. फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में विद्यार्थी को पढ़ा सकते हैं।

यदि मेरे द्वारा दी गई जानकरी आपको पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रो एवं अपने परिवार वालो के साथ शेयर करे।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author