ब्याज (Interest) : ब्याज उस धन को कहते है जो किसी का धन कुछ समय के लिए उपयोग करने वाले द्वारा एक निश्चित दर के अनुसार उधार देने वाले को दिया जाता है।"
साधारण ब्याज (Simple Interest) : जो ब्याज केवल मूलधन पर एक निश्चिचत समय के लिए एक ही दर पर लगाया जाता है, उसे साधारण ब्याज कहते है। "
मूलधन (Principal) : " वह धान जो किसी व्यक्ति को उधार या कर्ज के रूप में दिया जाता है, मूलधन कहलाता है।"
समय (Time) : " जितने दिनों के लिए धन उधार दिया जाता है वह समय कहलाता है। "
दर (Rate) : " जिस हिसाब से लगाए गए धान पर ब्याज लिया जाता है, उसे ब्याज की दर कहते है।"
मिश्रधन (Amount) : "मूलधन एवं ब्याज के योग को मिश्रधन कहते है।"
सांकेतिक पद (Symbolic Term)
P = मूलधन (Principal)
I = साधारण ब्याज (Simple Interest)
T = समयय (Time)
R = दर (Rate)
A = मिश्रधन (Amount)
सामान्य सूत्र (Genral Formula)
1. ब्याज = मूलधन x समय x दर /100
या
S.I. = P X R X T/100
2. मूलधन = ब्याज X 100 / समय X दर
या
P = I X 100 / R X T
3. समय = ब्याज X / मूलधन X दर
या
T = I X 100 / P X R
4. दर = ब्याज X 100 / मूलधन X समय
या
R = I X 100 / P X T
5. मिश्रधन = मूलधन + ब्याज
या
A = P + I
यदि मिश्रधन दिया गया हो तो -
6. मूलधन = मिश्रधन X 100/ 100 + दर X समय
या
P = A X 100 / 100 + R X T
7. दर = 100 X (मिश्रधन - मूलधन)/ मूलधन X दर
या
T = 100 X (A - P) / P X T
8. समय = 100 X (मिश्रधन - मूलधन) / मूलधन X दर
या
T = 100 X (A - P ) / P X R
You must be logged in to post a comment.