0 से शुरू करके एक साल में करोड़ो का टर्नओवर - INDIAN DIGITAL TRADERS

जब कभी भी नए व्यापार को शुरू करने की बात आती है तो सभी को डर होता है कि व्यापार चलेगा या नहीं, और अधिकतर नए व्यापार शुरुआती समय में नुकसान उठाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो नए व्यापार को शुरू करके कुछ ही समय में करोड़ो तक पंहुचा देते हैं

आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी INDIAN DIGITAL TRADERS की जानकारी देने वाले है जिसने कुछ ही समय में बहुत अच्छा व्यापार शुरू किया और पूरे देश में अपना नाम बना लिया है

यदि आप एक व्यापारी है या फिर एक व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपको बहुत लाभदायक साबित हो सकती हैं

INDIAN DIGITAL TRADERS के बारे में

INDIAN DIGITAL TRADERS एक नई कंपनी है जिसको भूपेंद्र सिंह लोधी ने मार्च 2022 में शुरू किया है

इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य Industries में उपयोग होने वाले High Quality Tools को विदेशो से निर्यात करके कम से कम कीमत पर भारत में बेचना है

अभी Indian Digital Traders सिर्फ CNC और VMC Machines में लगने वाले Carbide Cutting Tools जैसे Endmill, Ballnose, Inserts, Solid Carbide Drills और Udrill आदि को बेचने का कार्य कर रही है

कंपनी के बारे में अधिक जानने के लिए आप Indian Digital Traders की Official Website को भी visit कर सकते है

0 से शुरू करके एक साल से कम में करोड़ो का टर्नओवर

INDIAN DIGITAL TRADERS SALES CHART

Indian Digital Traders में March 2022 में शुरुआत की और सिर्फ 55 हजार रूपये की बिक्री की थी लेकिन अपने आधुनिक मार्केटिंग के तरीके से अगले महीने यह बिक्री 1.5 लाख तक पहुंची थी और यह तो सिर्फ शुरुआत थी

अगले महीने कंपनी ने फिरसे लगभग दुगनी बिक्री की जो लगभग 3 लाख रूपये थी और ऐसा अपनी बिक्री को महीने में दो से चार गुना करते हुए सिर्फ 9  महीनो में नवम्बर तक 1.5 करोड़ तक पंहुचा दिया है

अर्थार्त कंपनी एक साल से कम समय में करोड़ो का बिज़नेस शुरू कर दिया है

इस बढ़ती हुई महगाई और मार्किट की बुरी हालत होने के बाद भी एक नए व्यापार या कंपनी के लिए यह कर पाना बहुत मुश्किल कार्य है लेकिन जिस तरह कंपनी हर महीने अपनी बिक्री और ग्राहकों तक अपनी पहुंच बड़ा रही है उसे देखकर लगता है कुछ ही सालो में यह कंपनी एक नया इतिहास रचेगी।

यदि आप भी Industry में कोई टूल्स आदि देने का कार्य शुरू करने की सोच रहे है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए एक अच्छे प्लान के साथ जल्दी शुरुआत करके अपनी कंपनी को आगे पहुंचना चाहिए।

नोट: Indian Digital Traders के Founder भूपेंद्र सिंह लोधी पिछले तीन - चार सालो से इसी फील्ड में कार्य कर रहे है थे इसलिए वह अपने अनुभव और ज्ञान की वजह से इतना ग्रोथ कर पा रहे है। अतः आपको भी किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उस फील्ड में कुछ समय कार्य जरूर करना चाहिए

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

News Factory एक पब्लिक प्लेटफार्म है जिसपर आप न्यूज़, कहानी, आर्टिकल्स और अन्य उपयोगी जानकारी शेयर करके पैसे कमा सकते है।