विनोद जांगिड़ ने संभाला मनरेगा लोकपाल का पदभार

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग के निराकरण के लिए सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी के तत्वावधान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से हनुमानगढ जिले के लिए श्री विनोद जांगिड़ को लोकपाल नियुक्त किया  है।

श्री विनोद जांगिड़ ने गुरुवार को जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक हनुमानगढ के समक्ष उपस्थित होकर जिला परिषद में लोकपाल पद पर कार्यभार ग्रहण कियावि दित रहें कि श्री विनोद जांगिड़ नोहर तहसील के सूरपुरा गांव के निवासी हैं।

श्री जांगिड़ तकरीबन पिछले दस वर्षो से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मनरेगा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करते आ रहें है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री विनोद जांगिड़ ने कहा कि मैं अपना कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।

उन्होने  कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि पीड़ित को न्याय मिले। जिला परिषद में पदभार ग्रहण के समय श्री देवीलाल वर्मा, श्री श्रवण सुथार, श्री विकास आचार्य व जिला परिषद सीईओ के पीए श्री सुबोध शर्मा उपस्थित रहे। 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author