आर्ट्स (कला) के क्षेत्र में कैरियर के अवसर

 आर्ट्स (कला) के क्षेत्र में हमारे पास है  कैरियर के बहुत अवसर जैसे :-

1. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करके हम विजुअल और फरफॉर्मिंग आर्ट्स की फील्ड में जा सकते है।

2. जर्नलिज्म की पढ़ाई करके हम पत्रकारिता के क्षेत्र में जा सकते है एवं लेखक बन सकते है।

3. फोटोग्राफ़र, वीडियोग्राफर, एंकर, वीडियो एडिटर, पेज डिजाइनर, बनकर भी अपना कैरियर बना सकते है।

4. मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करके एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन, और सोशल मीडिया का मैनेजमैंट कर सकते है।

5. होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करके हम हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है

6. BBA यानी बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करके कॉर्पोरेट के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

7. LLB करके हम कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते है या कोई लीगल फर्म ज्वाइन करके बकालत के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

 

इसके अलावा हमारे पास इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए अपार अवसर होते हैं जैसे:-

1. फैशन जर्नलिस्ट

2. फैशन ब्लॉगर

3. पर्सनल शॉपर

4. फुटवियर डिजाइनर

5. ग्राफिक डिजाइनर

6. ज्वेलरी डिजाइनर

7. इंटीरियर डिजाइनर

8. फैशन फोटोग्राफी 

9. स्टाइलिस्ट

10. क्रिएटिव डायरेक्टर

11. टेक्सटाइल डिजाइनर

12. मॉडलिंग

13. मैकअप आर्टिस्ट आदि।

सिविल सर्विस में कैरियर:-

इसके अलावा आर्ट में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद हम सिविल सर्विस में जा सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च प्रशासनिक पद (IAS , IPS, IRS, IFS, ) प्राप्त कर समाज के सबसे निचले स्तर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा कर देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

Blogger & Content writer.