विटामिन व सूक्ष्मजीवों से उत्पन्न रोग एवं प्रभावित अंग

इस आर्टिकल में विटामिन की कमी एवं उत्पन्न रोग एवं प्रभावित अंग से संबंधित अंग जानेगे।

विटामिन की कमी एवं उतपन्न रोग

 

विटामिन की कमी उत्पन्न रोग
विटामिन A (रेटिनॉल ) त्वचा का शुष्क पड़ना रतौंधी और नेत्र संबंधी अन्य रोग
विटामिन B (थाइमिन ) बेरी बेरी
विटामिन C (एस्कार्बिक अम्ल) स्कर्वी, दाँत व मसूड़ों रक्त बहना
विटामिन D (कैल्सीफेरोल ) बालकों में सुखंडी या रिकेट्स
विटामिन E (तोकोफेरॉल ) नपुंसकता, रक्त स्कंदन
विटामिन K (फिलोक्विनोन ) रक्त का थक्का बनने में घेंघा

सूक्ष्म जीवों द्वारा होने वाले रोग 

 

 

जीवाणु जनित रोग विषाणु जनित रोग परजीवी
हैजा पोलियो पायरिया
तपेदिक खसरा मलेरिया
कोढ़ या लेप्रोसी चेचक पेचिस
टिटनेस इन्फ्लून्जा प्लाजमामोडियम
टाइफाइड डेंगू ज्वर काला ज्वार
निमोनिया कनफोड़  
काली खाँसी एड्स  
डिप्थेरिया स्वाइन फ़्लू  
गोनेरिया रेबीज

रोग और उनसे प्रभावित होने वाले अंग 

  1. पोलियो - केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
  2. रेबीज - केंद्रीय तंत्रिका तंत्र 
  3. कनफेर - लारग्रंथि 
  4. डिप्थेरिया - गला 
  5. कुकुर खाँसी - गला 
  6. टिटनेस - मेरूरज्जु 
  7. इन्फ्लूएंजा -फुफ्फुस 
  8. यकृत शोध - यकृत 
  9. टायफाइड - बड़ी आँत
  10. मधुमेह - वृक्क 
  11. पीलिया - यकृत 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author