आँखों का लाल होना यानि आई फ्लू

आये जानते है आई फ्लू क्या है यह कैसे फ़ैल रहा है।  वैसे तो आँखों लाल कोर हल्का गुलाबी होना एक आम बात लेकिन यह हमारी आँखों को बहुत ही कष्ट देता है जिससे हमें देखने में दर्द होता है हालही में मौसम में बदलाव के कारण आई फ्लू बहुत फ़ैल रहा है जो बच्चो से लेकर बड़ो तक परेशां किए हुए है।

आई फ़्लू इन हिंदी

बदलते बारिश के मौसम में आई फ्लू रोग बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है जिससे लोग बहुत परेशान है आई फ्लू न केवल बच्चो के होने वाला रोग है यह रोग बड़ो पर भी हावी है, यह एक ऐसा रोग है जिसे कंजंक्टिवाइटिस वायरस के नाम से भी जाना जाता है।

आई फ्लू से पीड़ित बच्चो और बड़ो को आँखों में लालपन, खुजली और दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आई फ्लू होने पर आँख के अंदर वाला भाग जो सफेद होता है वह लाल हो जाती है खुजली और दर्द करता है आँख के बाहर कीचड़ जम जाता है जिससे लोग बोलते है की आँखे साफ हो रही है, आँख का लाल होना खुजली होना, दर्द होना है यह सब बारिश की वजह से सर्दी और खांसी वाले वायरस शरीर में बड़ जाने के कारण होता है यह वायरस बारिश में चलने वाली दूषित नमी वाली हवा के कारण होता है जिससे लोगो को आँखों से जुडी छोटी छोटी समस्याओ का सामना करना पढता है।

आई फ्लू कैसे फैलता है 

आँखों के परेशान करने में यह रोक बारिश के गंदे पानी में नहाने से या अधिक देर तक पसीने में काम करने होता है लेकिन कई बार यह रोग रोगी से हाथ मिलाने से उसके साथ बैठने से भी फैलता है यह संक्रमण रोग है।

आये जानते है आई फ्लू के लक्षण 

  • सर्दी खांसी होना 
  • आँखे लाल होना 
  • आँखों में खुजली होना
  • आँखों के कोने में कीचड़ जमा होना
  • आँखे दर्द होना
  • आँखे सुज कर छोटी होना

आई फ्लू से बचने का उपाए

  • आई फ़्लू से बचने के लिए सबसे पहले तो गंदे हाथो से बार बार अपनी आँखों को न छुए।
  • अधिक समय तक पसीने में बैठे यदि ज्यादा काम है तो अपनी आँखों पर खास ध्यान देते हुए काम करे।
  • बारिश के गंदे पानी में बच्चो के नहाने से रोके।
  • यदि आपके आस पास आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति है तो उसे चश्मा पहने का सुझाव दे ताकि किसी अन्य व्यक्ति को आई फ्लू न हो।
  • बार बार अपने हाथो को साबुन से और साबुन न हो तो सधार पानी से जरूर धोये।
  • बारिश के समय बच्चो को अधिक देर तक टीवी और मोबाईल न देखने दे।

चलिए आई फ्लू ठीक करने के घरेलू उपचार जानते है

  • सबसे पहली बात तो जिसे आई फ़्लू है उस व्यक्ति से दुरी बना कर रखे।
  • आई फ़्लू हो जाने पर अपने पास एक सूती का कपडा जरूर रखे ताकि आँख से आंसू आने पर उसे साफ कपड़े से साफ किया जा सके।
  • दिन में तीन या चार बार आँखों को गुनगुने पानी से जरूर धोये ताकि आँखों की सूजन कम हो सके।
  • कुछ दिन के लिए खट्टी चीजे खाना बंद कर दे।
  • आँखों ज्यादा से ज्यादा आराम दे।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author