Mobile Se Virus Kaise Hataye | Sirf 5 Minute Mein

Mobile Se Virus Kaise Hataye | Sirf 5 Minute Mein

 

दोस्तों आज हम अपने इस लेख में मोबाइल में आने वाले वायरस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की हम अपने Mobile Se Virus Kaise Hataye वो भी बिलकुल आसानी से तो चलिए शुरू करते है आज के एक लेख को।

अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की आखिर हमे पता कैसे चलेगा की हमारे मोबाइल में वायरस आ गया है तो चलिए जानते है, अगर आपका मोबाइल स्लो चल रहा है या फिर आपके मोबाइल में कई सारी साइट खुद ही खुल जाती है तो यह वायरस का संकेत होता है अगर यह सब आपके मोबाइल में हो रहा है तो आपको जल्दी ही इससे निपटना होगा नहीं तो आपका मोबाइल हैक ही हो सकता है और आपके डाटा का नुकसान भी हो सकता है।

Mobile Se Virus Kaise Hataye

Mobile Se Virus Kaise Hataye

मोबाइल से वायरस हटाने के में कुछ तरीके बता रहा हु जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस आसानी से हटा सकते है।

मोबाइल वायरस क्या होता है?

वायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो को मोबाइल को नुकसान पहुंचने के लिए बनाया जाता है और यह वायरस बहुत से साइट्स पर रहता है जैसे ही हम वो साइट खोलते है वायरस हमारे मोबाइल में आ जाता है और हमारे मोबाइल को नुकसान पहुँचता है, इसलिए हमे ध्यान रखना चहिये की किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट  को नहीं खोलना चहिये।

For more update log in : www.technofreinds.com

आप यह भी पढ़ना पसंद करेंगे

 

वायरस से बचने के लिए क्या करे?

इन तरीको से आप वायरस से बच सकते है।

  • किसी भी अनजान वेबसाइट या फिर लिंक को न खोले।
  • प्ले स्टोर के अलावा तीसरी पार्टी को एप्लीकेशन को इनस्टॉल न करे।
  •  मोबाइल को समय समय पर अपडेट करते रहे।

मोबाइल में वायरस है कैसे पता करे?

अगर आपके मोबाइल में इन में से कोई भी दिक्कत आ रही है तो आपके मोबाइल में वायरस आ गया है।

  • अचानक मोबाइल की बैटरी ख़तम हो जाना ।
  • आपके फ़ोन में अचानक से कोई भी एप्प इनस्टॉल हो जाना।
  • अचानक से कोई बीच वेबसाइट खुल जाना।
  • आपके मोबाइल की बैटरी तेजी से ख़तम होना।
  •  फ़ोन का डाटा तेज़ी से ख़तम होना। 

मोबाइल से वायरस को कैसे हटाए?

दोस्तों मोबाइल से वायरस हटाने के में आपको कुछ तरीके बता रहा हु जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल से वायरस को हटा सकते है।

मोबाइल को रिसेट कर दीजिये।

दोस्तों अगर आप वायरस से छुटकारा पाना चाहते है तो आप अपने मोबाइल को रिसेट कर दीजिये जिससे आपके मोबाइल से वायरस हट जायेंगे लेकिन ध्यान रहे अगर आप अपने मोबाइल को रिसेट करेंगे तो आपके मोबाइल से पूरा डाटा भी डिलीट हो जायेगा बस रिसेट करने का एक फायदा यह है की आपका फ़ोन बिलकुल फ़ास्ट हो जायेगा।

अपने मोबाइल को आप ऐसे रिसेट कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइये।
  • सेटिंग में जाने के बाद एडिशनल सेटिंग में जाइये।
  • अब आपको नीचे बैकअप और रिसेट का ऑप्शन मिलेगा।
  • जैसे ही आप बैकअप और रिसेट को क्लिक करेंगे तो अब आपको फैक्ट्री डाटा रिसेट का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • बस अब आपका फ़ोन कुछ ही सेकण्ड्स में रिसेट हो जाएंगे।

एंटीवायरस इनस्टॉल करे

अगर आप वायरस से बचना चाहते है तो आप अपने मोबाइल में एंटीवायरस इनस्टॉल करे, बहुत सारे एंटीवायरस आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे आप प्ले स्टोर पर सर्च करके उस एंटीवायरस की रेटिंग देख कर आप इनस्टॉल कर सकते है, में अपने मोबाइल में AVG Antivirus & Security इस्तेमाल करता हु बहुत ही अच्छा और आसानी से ऑपरेट होने वाला एंटीवायरस है आप AVG AntiVirus & Security  इस पर क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते है।

क्लीनर एप्प का इस्तेमाल करे

आप अपने मोबाइल में एक क्लीनर एप्प भी जरूर रखे ताकि समय समय पर आप अपने फ़ोन के जंक डाटा और कैश फाइल को डिलीट कर सके इनके ज्यादा जमा होने से भी हमारा मोबाइल स्लो हो जाता है।

निष्कर्ष :

दोस्तों आपको मेरा आज का यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और भी आपको टेक्नोलॉजी से जुडी कोई समस्या है तो हमे जरूर बताये ताकि हम अपने लेख के द्वारा आपकी समस्या को दूर कर सके धन्यवाद।

FAQ

Q.1 क्या कंप्यूटर की तरह मोबाइल में भी वायरस आ सकता है?

Ans : हां कंप्यूटर की तरह मोबाइल में वायरस अटैक हो सकता है मोबाइल में मैलवेयर वायरस आता है।

Q.2 में कैसे पता करू की मेरे मोबाइल में वायरस है?

Ans  अगर आपको पता करना है की आपके मोबाइल में वायरस है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एंटीवायरस डाउनलोड करके चलाइये वो बता देगा की आपके मोबाइल में वायरस है की नहीं।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author