पाकिस्तान पहुंची अंजू अपने फेसबुक फ्रेड से मिलने

सीमा हैदर और सचिन की कहानी अभी खत्म नही हुई थी की एक और लव स्टोरी शुरू हो गई है जिसमे भारतीय लड़की जिसका नाम अंजू  शुदा और दो बच्चो की माँ जो अपने फेसबुक फ्रेड से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई।

पाकिस्तान पहुंची अपने प्रेमी से मिलने भारत की अंजू

 अंजू राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था उनकी उम्र 34 वर्ष है वह एक शादी शुदा महिला है जिसके दो बच्चे भी है।

अंजू का कहना है की वह अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान आई है वह केवल पाकिस्तान घूमने गई है उनका शादी का कोई इदारा नहीं है।

अंजू ने 24 जुलाई को पाकिस्तान से अपना वीडिओ वायरल किया जिसमे उसने कहा की वह जल्द ही भारत लौट आएगी।

अंजू ने वीडिओ में ये भी कहा की वह वैध वीजा लेकर पाकिस्तान आई है और मैं यहाँ सुरक्षित हूँ मुझे कोई परेशानी नहीं है मीडिया से मेरी अपील की वह मेरे परिवार और बच्चो को परेशान न किया जाये।

अंजू अपने लीवल वीजा को लेकर ही पाकिस्तान गई है और वीजा की अवधि पूरी होने से पहले ही वह 20 अगस्त को भारत लौट आएगी अंजू के साथ उनके दोस्त नसरुल्ला ने भी यह जानकारी सोमवार 4 जुलाई को दी है।

अंजू और नसरुल्ला की दोस्तों गफेसबुक पर 2019 को हुई थी नसरुल्ला ने कहा की अंजू पाकिस्तान आई जरूर है लेकिन हमारे बीच शादी को ले कर कोई भी प्लानिंग नहीं हुई है इसके अलावा में आपको यह बता देता है की अंजू मेरे घर में मेरे परिवार की महिलाओ के साथ उनके कमरे में रहती है।

नसरुल्ला  कहा है की प्रशासन  उन्हे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है जिससे अंजू उनके परिवार के साथ सुरक्षित है पश्तुन गांव के लोग चाहते है की अंजू सुरक्षित भारत लौट जाए क्योकि क्योकि वे नहीं चाहते की इस घटना को ले कर उनका समुदाय की बदनामी हो।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author