श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंदे 2 दिन के भारत दौरे पर है Pm मोदी से मिले श्रीलंका राष्ट्रपति के विक्रमसिंदे से मुलाकात से अर्थव्यवस्था और चीन पर हुई चर्चा संभव है और श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात NSA डोभाल से और बिज़नेसमैन अडानी की मुलाकात हुई।
Pm मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंदे।
श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंदे गुरुवार की शाम भारत आये। श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंदे का स्वागत में केंद्र के राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने किया। इसके बाद में विदेश मंत्री से एस जयशंकर से मुलाकात की थी। और बाद में श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंदे 2 दिन के भारत दौरे पर है Pm मोदी से मिले श्रीलंका राष्ट्रपति के विक्रमसिंदे से मुलाकात से अर्थव्यवस्था और चीन पर हुई चर्चा संभव है
भारत दौरे से पहले रुपए को कॉमन करेंसी बनाने पर मंजूरी दी है
भारत दौरे जितना अमेरिका डॉलर का होता है। है से पहले राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंदे ने कहा था की श्रीलंका और भारतीय रुपए का भी उतना ही इस्तेमाल देखना चाहता है और यदि रुपया का इस्तेमाल कॉमन करेंसी में होगा तो कोई एतराज नहीं है हमें ये देखना पड़ेगा की इसके बाद हमें किया जरुरी बदलाव करने पड़ेगे
विक्रमसिंदे ने बोला की जैसे जापान चीन और पूर्वी एशिया के देशो का 75 साल पहले बहुत विकास हुआ है। और अब भारत और हिन्द महासागर के क्षेत्र की वारी है।
प्रधनमंत्री नरेंद मोदी और विक्रमसिंदे की मुलाकत होने पर UPI को ले लेकर भी श्री लंका और भारत के बीच समझौता हुआ नरेंद मोदी और विक्रमसिंदे का मानना है की UPI समझौता करने से दो देशो के बीच में प्यार की संभावना बढ़ेगी यानि की स्वीट एक्टविटी को बढ़ावा मिलेगा। यूपीआई समझौते पर हस्ताक्षण होने के साथ कई भारत और श्री लंका के बीच कई सारे समझौतों पर हस्ताक्षण होंगे।
You must be logged in to post a comment.