नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप Rapido Taxi क्या हैं और इस टैक्सी का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगें।
Rapido Bike Taxi क्या है
हमारे देश में यातायात के छेत्र में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता हैं। आज के समय में हर किसी के पास अपना खुद का वाहन नही होता है ऐसे में यदि आपको प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता हैं तो मुश्किल की बात लगती हैं और आज के समय में किराया भी इतना बढ़ गया हैं जो आप सभी को पता ही हैं।
Internet और Digital के इस दौर में कुछ सालो पहले OLA और UBER Market में आए थे जिससे लोगो को कॉफी सुविधा हुई कोई भी व्यक्ति आसानी से Ola या Uber Book करके कम पैसों में आ-जा सकता था।
आज के समय में Market में Rapid Bike Taxi Service आ कम कीमत में आ गई है Rapid एक कंपनी का नाम है लेकिन सर्विस मोटर साइकिल और स्कूटी की देता है जो सबसे अलग है आप घर बैठे ऑनलाइन आने जाने के लिए रैपिड बाइक बुक कर सकते हैं।
इस ने एक ऐप भी लॉन्च किया है जिसको आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Rapido App को Play Store से Download कैसे करें
रैपिड बाइक पर एक चालक (ड्राइवर) द्वारा चलाई जाती है ड्राइवर आपको बाइक पर बैठा कर आप के घर या ऑफिस तक छोड़कर आता है। इसमें समय की बचत होती है क्योंकि अगर आप Taxi से जाएंगे तो आपको कहीं जगह रुकना पड़ता है।
यदि आपको कभी भी रैपिडो टैक्सी के आवश्यकता पड़ती है तो आप को बुक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर में जाकर Rapido App को सर्च करना हैं जैसे ही आप Rapido App सर्च करेगें आपके सामने Rapido App आ जाएगा जिसे आपको Install कर लेना है।
Step 2. इसके बाद कुछ परमिशन एलाऊ करने का ऑप्शन आएगा आप Allow कर ले।
Step 3. Allow Permissions करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहाँ जाएगा।
Step 4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको फिल करना हैं।
Step 5. इसके बाद Email id, जन्म तारीख और भाषा सेलेक्ट कर रजिस्टर्ड करना है जैसे ही आप सबकुछ डालेगें ऐप खुलकर ओपन हो जाएगा।
Rapido Bike Taxi Booking कैसे करे
Rapido Bike Taxi Booking बुक करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।
Step 1. आपकोड्राइवरजिस जगह लेने आएगा (पिकअप पॉइंट) और आप कहां जाना चाहते हो (डेस्टिनेशन पॉइंट) सिलेक्ट करना है।
Step 2. Taxi चालक का पूरी जानकारी आपके पास आती है जिसमे ड्राइवर का नाम, फोटो, बाइक नंबर प्राप्त होता है।
Step 3. कुछ ही समय में ड्राइवर बाइक लेकर आपके पास पहुंच जाएगा और आपको जिस जगह भी जाना है पहुंचा देगा।
Step 4. आपके निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद आपको पेमेंट करना है। पेमेंट आप चाहो तो Case या Paytm, PhonePe, Rapid Wallet से भी कर सकते हो।
Repido Bike Taxi टाइम टेबल क्या है
रैपीडो बाइक टैक्सी के टाइम टेबल की बात करें तो रैपीडो सुबह 6:00 बजे से रात को करीब 12:00 बजे तक उपलब्ध रहती है
उत्तर रैपीडो बाइक का उपयोग लोग सुबह 6:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक करते हैं, बड़ी सिटी में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक का सफर Repido Bike Taxi से कर सकते हैं।
Rapido Bike Taxi किन शहरो मे चलती है
Rapido Bike Taxi बड़े महानगरों में चलती है।
जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, मुंबई, कोटा व अन्य महानगरों में Rapido Bike Taxi की शाखाएं हैं और सेवाएं दे रही हैं।
भारत में करीब 45 शहरों में रैपिड बाइक टैक्सी सफलतापूर्वक चल रही है।
Rapido Bike Taxi कंपनी के बारे में
यह कंपनी 2015 में स्थापित हुई और Rapido कंपनी बैंगलोर, भारत में स्थित है जो एक निजी कंपनी है। Rapido कंपनी के मालिक अरविंद सनका, एस आर ऋषिकेश, पवन गुंटू पल्ली है।
Rapido Bike Taxi से पैसे कैसे कमाएं
रैपिडो बाइक टैक्सी से अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी होना चाहिए। गाड़ी के सभी दस्तावेज जैसे बीमा, लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
बाइक के कागजात कंप्लीट हों तो आप Rapido की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो और बाइक चला कर पैसा कमा सकते हो।
Rapido Driver Salary करीब 20,000 रुपए प्रति महीना होती है।
FAQ
Q.1 Rapido Bike ड्राइवर कितना कमाता है?
Ans. 20000 से 25000 प्रति महीना
Q.2 क्या Rapido, Ola और Uber से सस्ता है?
Ans. हां
Q.3 क्या Rapido सर्विस 24 घंटे उपलब्ध है या नहीं?
Ans. सुबह 6:00 बजे से रात को करीब 12 बजे तक उपलब्ध रहता है।
Q.4 क्या रैपीडो बाइक टैक्सी ड्राइवर हेलमेट पहनता है?
Ans. हा पहनता है।
Q.5 क्या महिला या लड़की Rapido Bike Taxi ड्राइवर होती है?
Ans. नही
Q.6 क्या बारिश में Rapido बाइक चलती है?
Ans. हाँ बिल्कुल चलती हैं।
Q.7 मैं अपनी बाइक को Rapido मे कैसे अटैच करू?
Ans. Rapido मे बाइक अटैच करने के लिए Rapido की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें।
Q.8 Rapido बाइक रास्ते मे पंचर हो जाए तो क्या होगा?
Ans. ऐसी स्थिति में जो भी दूसरी रैपिडी करीब पड़ेगी उसको तुरंत बुला कर आपको यथावत स्थान पर पहुंचा दिया जाता है.
मुझे उम्मीद हैं आपको Rapido Bike Taxi की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
nice info
regard
punekitchen.com
re
You must be logged in to post a comment.