वैज्ञानिक यंत्र

  • विधुत धारा मापने का यंत्र है - ऐमीटर
  • वह यंत्र जो पृथ्वी की सतह पर आने वाली भूकम्प के झटको की तीव्रता को मापता है - सीस्मोग्राफी 
  • वायु गति का मापक है - एनीमोमीटर 
  • दूध का घनत्व किस्मे मापते है - लेक्टोमीटर 
  • माइक्रोस्कोप प्रयुक्त किया जाता है। - छोटी वस्तु को देखने हेतु 
  • माइक्रोफोन प्रयुक्त किया जाता है। - ध्वनि को विधुत तंरगो में बदलना 
  • वायुदाब मापी में पारे के स्तम्भ का गिरना सूचक होता है - आंधी या तूफ़ान
  • वायुदाब मापी में परे के स्तम्भ का चढ़ना सूचक होता है। - स्वच्छ व साफ़ मौसम 
  • समुद्री दुरी मापने की इकाई है - नॉटिकल मील 
  • रक्तदाब मापा जाता है - स्फिग्मोमैनोमीटर
  • ऊँचाई से कूदने के लिए प्रयोग होता है - पैराशूट
  • ह्रदय एवं फेफड़ो की धड़कन सुनने का यंत्र है - स्टेथेस्कोप 
  • वायुयान की स्थिति जानने का यंत्र है राडार 
  • रेनगेज यंत्र का क्या उपयोग होता है ? वर्षा मापन में 
  • ह्रदय के प्रकुंचन व संकुचन के विधुत बल को रिकार्ड करता है - ECG
  • कोरोनोग्राफ का प्रयोग किया जाता है - सूर्य के कोरोना को देखने तथा उसका फोटोग्राफ लेने में 
  • किस यंत्र के द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रुतलेखन को पुनः प्रस्तुत किया जाता है ? डिक्टाफोन 
  • तारो के प्रकाश की तीव्रता को मापने वाला यंत्र - एस्ट्रोमीटर 
  • पौधों की वृध्दि मापने का यंत्र - क्रेस्कोग्राफ 
  • झूठ पकड़ने की मशीन का नाम है - पॉलीग्राफ 
  • फ्लक्स्मापी यंत्र है -चुंबक फ्लक्स मापने के लिए 
  • दो वस्तुओं के मध्य की कोणीय दूरी किस उपकरण द्वारा मापी जाती है ? - सेक्सटेंट 
  • ताप मापने का यंत्र - थर्मामीटर 
  • अल्ट्रासोनोग्राफी में उपयोग की जाती है - ध्वनि तरंगे 
  • नेफोमीटर से मापी से मापी जाती है। - बादलों की गति एवं दिशा 
  • यदि कोई सुचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते है - टैलीफैक्स 
  • वायु दाब मापने का यंत्र - बैरोमीटर 
  • समुद्र की गहराई मापने का यंत्र - फैदोमीटर  

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author